जहां एक ओर कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए सरकार ने लॉक डाउन करवा कर विषम परिस्थितियों में भी देश के हर गरीब परिवार तक राशन उपलब्ध करवाने में कोई कसर नही छोड़ रही है, वही दूसरी ओर आदतों से मजबूर कोटेदार राशन में गड़बड़ी करने से बाज नही आ रहे है। हद तो तब हो गयी जब कोटेदार का बेटा शराब के नशे में धुत होकर कोटा वितरण कर रहा था। यही नही कोटेदार का बेटा जमकर घटतौली भी कर रहा था जब लाभार्थियों ने विरोध किया तो राशन की दुकान बंद करके पति चलता बना। दरअसल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नवादा इंदेपुर की सरकारी राशन की दुकान लक्ष्मी वाला के नाम से अलॉट है लेकिन राशन वितरण का कार्य उसका बेटा अंशुल दीक्षित करता है। मोहल्ले वासियो का आरोप है की अंशुल दीक्षित शराब के नशे में धुत होकर राशन वितरण करता है। साथ ही यह भी आरोप है कि राशन वितरण की दुकान खुलती जरूर है लेकिन कब बन्द हो जाती है इसका पता तक नही चलता। मोहल्ले वासियो का यह भी आरोप है कि राशन वितरण करते समय कोटेदार का बेटा शराब के नशे में गालियां देता है और घटतौली करता है। हद तो तब हो गयी जब आज कोटेदार का बेटा इतनी शराब पिये हुए था कि वो ठीक से खड़ा भी नही हो सकता, ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। सभी मोहल्ले वासियो ने आज उसके इस हाई बोल्टेज ड्रामे का विरोध किया और जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की।