In the spring season, when the greenery is greener on every side, that is, when the earth covers the green sheet, then the festival of Green Teej is celebrated. This festival is celebrated on Tritiya of Shukla Paksha of the month of Savan. This time the date is falling on 23 July 2020. Suhagin women keep Nirjala fast in this. Apply henna, new bangles and feet to the hands. Apart from this, Goddess Parvati is worshiped by wearing new clothes.
सावन के मौसम में जब हर तरफ हरियाली ही हरियाली होती है यानी कि धरती जब हरी चादर ओढ़ लेती है तब हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस बार यह तिथि 23 जुलाई 2020 को पड़ रही है। इसमें सुहागिन स्त्रियां निर्जला व्रत रखती हैं। हाथों में मेहंदी, नई चूड़ियां और पैरों में आलता लगाती हैं। इसके अलावा नए वस्त्र पहनकर देवी पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं।
#HariyaliTeej2020 #HariyaliTeejVratImportance