बिहार के कई जिलों में बाढ़ की वजह से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। कई इलाकों में पानी इनता भर गया है कि लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। वहीं दरभंगा जिले के आशरा केवटी गांव में एक गर्भवती महिला को गांव वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए जुगाड़ करके ट्यूब की नाव बनाई। उसके ऊपर लकड़ी के तख्ते रखे फिर गर्भवती महिला और उसकी मां को उस पर बिठाकर किसी तरह सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद महिला और उसकी मां को ऑटो में बिठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी पहुंचाया गया। शासन-प्रशासन, सरकार की मदद के अभाव में ''आत्मनिर्भर'' का सही अर्थ सीखाता ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।