खागा (फतेहपुर)। विजयपुर विकास खण्ड क्षेत्र के उमरा ग्राम सभा में ग्रामीणों की शिकायत पर लेखपाल व ग्राम प्रधान की मिली भगत से तालाबी नम्बरो व ग्राम समाज की भूमि पर लगभग बीसो साल से खारिज पट्टा धारकों से कब्जा बेदखल करने पहुंचे उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह के पहुंचते ही गांव के कब्जा दारो में हड़कंप मच गया और निरीक्षण कर लेखपालों व ग्राम प्रधान को टैक्टर चलाकर कब्जा बेदखल करने का आदेश दिया। खागा तहसील क्षेत्र के विजयपुर विकासखंड अंतर्गत उमरा ग्राम सभा में लेखपाल व ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से लगभग 989 बीघा भूमि पर तालाबों व ग्राम समाज की अवैध रूप से ग्रामीणों द्वारा कब्जा किया जाने की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने मय टीम के साथ गांव पहुंच कर मौका मुआयना किया। और उन्होंने बताया कि गांव में घूम घूम कर सभी भूमिका निरीक्षण किया गया है। जिस पर लेखपालों व प्रधान को निर्देश दिया गया है कि अवैध कब्जा दारो की भूमि पर ट्रैक्टर चलावा कर खाली कराए। और उन पर लाल रंग की झंडा गाड़ कर फोटो खींच कर हमें तत्काल दिखाएं। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 से 40 वर्षों से सभी ग्राम के लोग भूमि पर अपना अपना कर्जा दर्ज कर लिया है। और खेती का काम करते हैं और कुछ लोगों ने मकान बना लिया है और बताया कि सरकार का कुछ वर्ष पहले नए कानून के तहत सभी के जमीन खाली करने का आदेश दिया गया।