On Wednesday, a major explosion occurred in the well of Assam's Oil India Limited. There is a fire near the well number 5 in Bagajan of Tinsukia district. Three foreign experts have been injured in this accident. Those who have been taken to a hospital in Dibrugarh. But it is being told that his condition is stable.
असम के ऑयल इंडिया लिमिटेड के कुएं में बुधवार को फिर बड़ा विस्फोट हुआ है. तिनसुकिया जिले के बागजान में कुएं नंबर 5 के पास आग लगी है. इस हादसे में तीन विदेशी विशेषज्ञ घायल हुए है. जिन्हें डिब्रूगढ़ के एक अस्पताल में ले जाया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है.
#Assam #BagzanOil #oneindiahindi