कोरोना के कारण अभी भी देश में एक ही स्थान पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है. ऐसे हालात में जब सोशल डिस्टेंसिंग करने को कहा जा रहा है तब बकरीद आते ही मस्जिदों में सामूहिक नमाज की मांग उठने लगी है. देवबंद ने कहा है कि बकरीद से पहले बकरों की मंडी लगनी चाहिए. सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने बकरीद की नमाज की मांग उठाई है. राजेंद्र दुबे ने कहा कि इस तरह की मांग जायज नहीं है. क्योंकि कोरोना मुसलमानों का मित्र नहीं है.
#DeshKiBahas #Bakraeid #Corona