पनकी इस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज का नया पुलिसिया कारनामा सामने आया है। पुलिस पीड़ित युवक को टॉर्चर रूम में ले जाकर बेरहमी से मारपीट की करने के बाद युवक के शरीर के नाजुक अंग समेत शरीर के कई जगह के बाल उखाड़े और बयान पलटने का दबाव बनाते हुए कहा आगे कभी पुलिस के खिलाफ, यदि आवाज उठाओगे या बयान दोगे, तो तुम्हारा इससे से भी बुरा हाल होगा। जब पूरे मामले में मीडिया कर्मियों ने पीड़ित से बात की, तो पीड़ित ने रोते हुए अपना नाम रोहित चौहान पनकी निवासी बताया। जिसके बाद पीड़ित ने बताया कि बीती 20 तारिख को 1076 सीएम हेल्पलाइन पर क्षेत्र में हो रही चोरी की सूचना दी। जिसके बाद पनकी थाने से फोन कर पीड़ित को थाने बुलाया और बताया कि पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया है। पीड़ित को आकर अपने बयान दर्ज कराने को कहा पीड़ित रोहित सिंह चौहान जब थाने बयान दर्ज कराने पहुंचा तो पीड़ित को अपराधियों के बीच में काफी देर बैठाने के बाद टॉर्चर रूम में ले गए और बयान पलटने को कहा। इसके बाद सत्य बयान देने के बाद जब पनकी इन्स्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और कुछ सिपाहियों ने उसके मुंह में पिस्टल घुसाकर एनकाउंटर करने की बात कही।