Kangana Ranaut's team has reacted to an interview of lyricist Javed Akhtar and his children, Zoya Akhtar and Farhan Akhtar, even before it could be aired. A tweet promoting the interview which will be telecast over the weekend, has drawn a reaction from Kangana's team.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे खुद तो हिम्मत कर नेपोटिज्म के खिलाफ खुलकर बोल रही हैं और दूसरों को भी ऐसा ही करने को कह रही हैं वहीं बड़े-बड़े दिग्गज का नाम लेने से भी नहीं कतरा रही हैं. अब कंगना रनौत ने पूरे अख्तर परिवार पर निशाना साधा है. संगीतकार जावेद अख्तर ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान बताया था कि हर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है
#SushantSinghRajput #KanganaRanaut #JavedAkhtar