फर्रुखाबाद में दबंगो के हौसले बुलद है डॉक्टर के घर बाहर शराव पीने से मना करने पर दबंगो ने एम्बुलेंस के पायलट को पीट पीट कर मरणासन्न कर तीसरी मंजिल से फेंक दिया। पायलट की हालत गंभीर जिला अस्पताल लोहिया से सैफई पीजीआई रिफर किया गया है ।आक्रोशित एम्बुलेंस कर्मियों नें एसपी आवास का घेराव कर धरना दिया| पुलिस नें देर रात 13 के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया| फ़िलहाल एम्बुलेंस सेवा अभी बाधित है|
एम्बुलेंस के पायलट भवरपाल पुत्र रामकिशन नें कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमें के कहा है कि बीती रात लगभग 10:30 बजे वह डियूटी समाप्त करके लोहिया अस्पताल स्थित कैम्पस के हास्टल में वापस आया, उसने देखा कि वहां पहले से ही युवराज पुत्र एमके सिंह निवासी लोहिया कैम्पस, अमन कटियार, पवन द्विवेदी व आठ अज्ञात साथियों के साथ शराब पी रहे थे| हम लोगों को देखकर उन लोगों नें भवर और उसके साथी आदेश कुमार को गाली-गलौज कर दिया| उन्होंने आरोप लगाया कि तुम हम लोगों को कोरोना फैला रहे हो, जब इसका विरोध किया तो दबंगों नें सरिया निकाल कर सरकारी एम्बुलेंस तोड़ दी |
हंगामा सुनकर भीतर से प्रमोद कुमार, संजीव कुमार, मोहित कुमार बाहर निकल आये| उन लोगों नें तोड़फोड़ कर रहे लोगों को रोंकनें का प्रयास किया तो दबंगों नें तमंचे निकाल लिए और सभी को हास्टल के भीतर दौड़ाया| इसी दौरान दबंगों नें एक पायलट आदेश कुमार को पकड़ लिया और घसीटकर लोहिया कैम्पस में बने सरकारी आवास जो एमके सिंह के नाम से आबंटित में ले गये और उसे बेहरहमी से मारपीट कर घर से नीचे फेंक दिया|