सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का बेटा हुआ कोरोनावायरस का शिकार

Webdunia 2020-07-24

Views 28

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे ध्रुव भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वह 28 साल के हैं और रेस्टोरेंट चलाते हैं। ध्रुव भट्टाचार्य में कोरोना के खास लक्षण नहीं हैं, जिसके चलते उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है।


एक इंटरव्यू में अभिजीत ने कहा, इसमें घबराने की कोई बात नहीं हैं। मेरे बेटे ध्रुव में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह फिलहाल ठीक है। ध्रुव रेस्टोरेंट चलाता है और कुछ दिन पहले ही वो इंटरनेशनल टूर पर जाने की प्लानिंग कर रहा था। हालांकि टूर पर जाने से पहले जब उसने टेस्ट कराया तो पता चला कि वो पॉजिटिव है।


अभिजीत के अनुसार उनके बेटे को मामूली सर्दी और खांसी थी। उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटीन किया है और सावधानियां बरत रहे हैं। अभिजीत ने बताया कि चिंता करने की बात नहीं हैं। अभिजीत इस समय शूट के चलते कोलकाता में हैं। स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर अभिजीत ने कहा कि मैं कोलकाता में हूं। यहां रूल है कि जब आप कोरोना निगेटिव पाए जाते हैं तभी आपको सेट पर जाने की अनुमति मिलेगी। मैं कोरोना निगेटिव आया हूं और मैं शूट कर सकता हूं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS