Daily reported cases of corona virus infection in the country are setting new records. The figure has reached close to 13 lakhs. The speed with which cases of infection are increasing here, within three days, the total cases of infection are increasing by more than one lakh. But Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan said that India has the lowest number of coronas cases and deaths per 10 lakh population. Our recovery rate is 63.45%, while the death rate is 2.3%.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. आंकड़ा 13 लाख के बिल्कुल करीब पहुंच गया है. जिस तेजी के साथ यहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसमें तीन दिनों के भीतर संक्रमण के कुल केस एक लाख से अधिक बढ़ जा रहे हैं. लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या के हिसाब से कोरोना के सबसे कम मामले और मौतें हैं. हमारा रिकवरी रेट 63.45% है, जबकि मृत्यु दर 2.3% है.
#Coronavirus #HarshVardhan #oneindiahindi