बहराइच. थाना मोतीपुर की पुलिस टीम ने गाड़ियों को चुराने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है,,पुलिस की गिरफ्त में आये वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई है
ये गिरोह यूपी के तमाम जिलों से गाड़ियों को चुराकर जाली दस्तावेज बनाकर चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त का कारोबार काफी अर्से से चला रहा था।
इन शातिरों की गिरफ्तारी उस समय हुई जब ये चोरी के वाहनों को सप्लाई करने की फिराक में निकले हुये थे, तभी जालिम नगर के पास से इन्हें रँगेहाँथ दबोच लिया गया।
पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों शातिरों की पहचान