प्रदेश में सक्रिय मानसून
अजमेर में 93.4 मिमी बारिश
प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज बारिश का दौर जारी रहा। पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। आज अजमेर में भारी बारिश हुई। वहां आज तीन घंटे में ही 83 मिमी बारिश हुई थी, जबकि सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक 93.4 मिमी बारिश हुई। राजधानी जयपुर में भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। जयपुर में 2.2 मिमी बारिश हुई डबोक में 3.9 मिमी बीकानेर में 3.4 मिमी, पिलानी में 4.1 और चित्तौड़ में 4.1 मिमी बारिश हुई है।