Kings XI Punjab co-owner Ness Wadia on Friday advocated daily testing of players during the IPL and predicted that the upcoming edition in the UAE will be the most watched in the tournament's history. Wadia's comments came after IPL chairman Brijesh Patel confirmed that the T20 league will be held from September 19 to November 8. All teams are now awaiting the Standard Operating Procedure (SOP) from the BCCI, which will finalise the logistics in the IPL Governing Council meet next week.
कोरोना काल में आईपीएल का आयोजन होने वाला है. ऐसे समय में जब दुनिया घर के अन्दर बंद है. बावजूद इसके आईपीएल इस साल होने जा रहा है, और 19 सितंबर से युएई में आईपीएल का आयोजन होगा. 19 सितंबर से लेकर 8 नवम्बर तक आईपीएल सीजन 13 खेला जाएगा. इसी बीच किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया इस बड़ी टी20 लीग को लेकर काफी उत्साहित हैं. साथ ही उन्होने कहा है कि इस बार आईपीएल शानदार और सुपरहिट होने जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर इस बार का आईपीएल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट साबित हो. सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर में. प्रायोजकों के लिए काफी फायदा होंगे और मुझे यकीन है कि वो इसे उस नजरिये से देखेंगे.
#IPL2020 #IPL #BCCI