सीएमओ पर एम्बुलेंस प्रोग्राम मैनेजर को गाली देने का आरोप, एम्बुलेंसकर्मी नाराज

Patrika 2020-07-25

Views 210

ाजीपुर। कोरोना महामारी में 102 और 108 एंबुलेंस कोरोना मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है। जी हां एम्बुलेंस के माध्यम से मरीजों को उनके घरों से उठाकर उनके इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य कर रहे थे। वह भी बिना भय के की वह भी कोरोना पॉजिटिव ना हो जाए। इतना सब करने के बाद भी 102 और 108 एंबुलेंस के प्रोजेक्ट मैनेजर व डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने सीएमओ गाजीपुर पर आरोप लगाया कि आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर के द्वारा अपने कार्यालय बुलाकर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियों से नवाजा गया ना सिर्फ इतना ही किया गया बल्कि उन पर मुकदमा दर्ज करने का धमकी भी दी गई। पूरा मामला यह है कि 1 दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। वह अपने इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ जाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने एक एएलएस एंबुलेंस की मांग किया । जिस पर सीएमओ ने एंबुलेंस के प्रोजेक्ट मैनेजर और डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही । जिसके पश्चात प्रोजेक्ट मैनेजर व डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कुछ समय पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या बताई और कहा कि मौजूदा समय में एएलएस मौजूद नहीं है । इसके बदले में 108 एंबुलेंस की व्यवस्था कर देते हैं । जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भड़क गए और उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मचारियों के सामने ही इन दोनों मैनेजरों को ना सिर्फ मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी । बल्कि उन पर मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दी। जिससे नाराज होकर एम्बुलेंस कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अपने बर्ताव के लिए माफी मांगने की बात कही है। यदि इनके द्वारा माफी नहीं मांगी जाती है और मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है तो उसी वक्त पूरे जनपद में 102 और 108 एंबुलेंस के पहिया ठप्प कर दिया जाएगा ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS