आरक्षण को नोवी सूची में जोड़ने के लिए लिखे पत्र पर करणी सेना ने आलोट विधायक का जलाया पुतला

Bulletin 2020-07-25

Views 14

आलोट कांग्रेस विधायक मनोज चावला के आरक्षण संबंधी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कारगिल चौराहे पर करणी सेना ने पुतला जलाकर विरोध किया है। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान आरक्षण को लेकर करणी सेना ने भाजपा प्रत्याशी के विरोध में कार्य करते हुए कांग्रेस समर्थित मनोज चावला को विजय बनाया था, लेकिन मनोज चावला द्वारा 28 मई 2020 को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर रतलाम को एक पत्र दिया। जिसमें लिखा था कि संविधान द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति को प्रदत्त आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची का अंग बनाने के लिए लिखा था जो पत्र 2 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसके बाद करणी सेना द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। इसके बाद विधायक चावला ने सोशल मीडिया पर पत्र नहीं लिखने एवं विरोधियों की साजिश करार दिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर स्वयं विधायक के भाई शिक्षक आनंद चावला ने डॉक्टर अंबेडकर युवा शक्ति ग्रुप में 29 मई 20 को विधायक के पत्र की पोस्ट की थी, जो भी सोशल मीडिया पर तर्क वितर्क के बीच चल रहा है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS