चिड़ावा(झुंझुनूं )। शहर के पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डालते समय अचानक आग धधक उठी। जिससे एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पंप के कर्मचारी ने सतर्कता दिखाते हुए अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। पेट्रोल पंप के कर्मचारी की सतर्कता की सराहना हो रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। करीब 47 सैकंड के वीडियो में आग लगने तथा काबू पाने तक की तस्वीर दिख रही है। उक्त घटना शुक्रवार की है।