महेवा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंदावा में यमुना नदी पर चलने वाली नाव को सेंचुरी विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से सैकड़ों ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ों साल से नाव के जरिए से हम लोग एक दूसरे गांव में आवागमन करते थे लेकिन सेंचुरी विभाग द्वारा नाव को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि यमुना में नाव बंद होने से 7 किलोमीटर दूर का रास्ता अब हम लोगों को 30 से 35 किलोमीटर चक्कर लगाकर तहसील चकरनगर जाना पड़ता है। इसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में हम लोग कई अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन अधिकारी हम लोगों की समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं होते।