बाराबंकी में जहाँ नदियाँ पूरे वेग से बह रही है वहीं इस वेग का आनन्द लेने वाले भी कम नही है भले उनका यह आनन्द उनकी जान ही क्यों न ले ले । कुछ ऐसा ही नज़ारा हाइवे पर बने नदी के एक पुल पर दिखाई दिया जहाँ बच्चे 50 फिर की ऊंचाई से कूद कर स्टंट करते दिखाई दिए । खास बात यह रही कि इस बच्चों को रोकने के लिए न उनके अभिभावक दिखाई दिए और न ही स्थानीय पुलिस ।
बाराबंकी जनपद मुख्यालय से होकर गुजरने वाली रेठ नदी पूरे वेग से बह रही है । आज इस नदी पर बने 50 फिट ऊँचे पुल पर कुछ मासूम बच्चे कूद कर स्टंट करते दिखाई दिए । स्टंट करते समय उन्हें यह भी ध्यान नही रहा कि जिस हाइवे के पुल पर चढ़कर वह स्टंट का खेल खेल रहे है वह हाइवे बाराबंकी - लखनऊ का है जिस हमेशा ट्रैफिक बना रहता है । इस सड़क पर चलते ट्रैफिक से उनकी जिन्दगी भी दाँव पर लग सकती है । उन्हें यह भी ध्यान नही रहा कि 50 फिट की ऊँचाई से गिरने के बाद उन्हें गम्भीर चोट भी आ सकती है । बच्चों के इस स्टंट को रोकने के लिए न तो उनका कोई अभिभावक आया और न ही स्थानीय पुलिस का कोई सिपाही ।
#Barabanki #Masoom #JaanlewaStund