उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी में बदमाशों के हौसले बुलंद है। 48 घंटे के भीतर चार लोगों की हत्या कर दी गई। ताजा मामला सरांय अकिल थाना इलाके के रसूलपुर टप्पा गांव का है। जहाँ पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी हत्यारोपी फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौका-ए वारदात पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 9 लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुर कर दी। कौशांबी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रो में 48 घंटे के भीतर हत्या की चार वारदात सामने आई है। पहली घटना की बात करें तो कोखराज थाने के नाक पर शराब ठेके के दो सेल्समैनों की हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा भी नही पाई कि इलाके के तरसौरा गांव में एक अधेड़ को मौत घाट उतार दिया गया। 48 घंटे के भीतर जिले में डबल मर्डर समेत चार हत्याकांड से हड़कंप मचा है। पुलिस हत्या के बाद सिर्फ लकीरे पीटने तक ही सीमित रही। अभी तक किसी भी घटना के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी है। फिलहाल तो पुलिस ने सभी शवों के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।