Gambhir, who played a lot of cricket with Dhoni, said, "Age is just a number, I think if you are in a very good form if you are hitting the ball really well. "MS Dhoni, if he is hitting the ball really well, if he is very good form, if he is enjoying the game and if he thinks that he can still win the game for the country at that number especially at six and seven." Dhoni led the country in limited-overs formats from 2007 to 2016 and in Test cricket from 2008 to 2014.
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. धोनी के संन्यास की खबरों पर गंभीर ने बड़ी अच्छी बात कही है. गंभीर का मानना है कि संन्यास लेना या न लेना, ये किसी भी खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला होता है. और इसे लेना का हक सिर्फ उसी को होता है. लिहाजा, धोनी पर छोड़ते हैं कि उन्हें क्या करना है? धोनी को संन्यास लेना है या नहीं? ये उनका निजी फैसला है. गौतम गंभीर ने धोनी का समर्थन करते हुए कहा, 'एम एस धोनी अच्छे फार्म में हैं और अपने खेल का मजा ले रहे हैं. अगर उन्हें लगता है कि वह अभी भी देश के लिये मैच जीत सकते हैं खासकर छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करके.'
#GautamGambhir #MSDhoni #TeamIndia