With the opening of the lockdown, people are busy with their work again. Bollywood and TV actors have also started shooting. Meanwhile, actress Amisha Patel arrived to visit the temple. But during this time people started trolling Amisha due to the shots and shoes worn in the temple.
लाॅकडाउन के खुलते ही लोग फिर से अपने काम में व्यस्त हो गए हैं। बाॅलीवुड और टीवी कलाकारों ने भी शूटिंग शुरू कर दी है। इसी बीच एक्ट्रेस अमीषा पटेल मंदिर दर्शन करने पहुंची। लेकिन इस दौरान मंदिर में पहने शाॅट्स और जूतों के कारण अमीषा को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।
#AmeeshaPatel