देवरी सागर देवरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सुना ग्राम से लगे हुए जंगल में अचानक हुई तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर जाने के कारण चपेट में आए चाचा-भतीजे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सुना निवासी राजाराम कुर्मी एवं सचिन कुर्मी जो रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं। अपने मवेशियों को चराने गांव से लगे हुए जंगल में गए हुए थे। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश में भीगने से बचने के उद्देश्य वह दोनों पेड़ नीचे जा बैठे और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली उस पेड़ पर जा गिरी। जिससे वह दोनों बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिए एवं मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।