तिंवरी में लॉक डाउन, बाजार व आवागमन बंद
- होम क्वॉरंटीन लोगों के घरों पर नोटिस चस्पां
जोधपुर.
कोरोना संक्रमण बढऩे के चलते मथानिया थानान्तर्गत तिंवरी कस्बे को कन्टेनमेंट जोन घोषित एक बार फिर लॉक डाउन लगा दिया गया। पुलिस व प्रशासन ने सम्पूर्ण कस्बे में बैरिकेडिंग कर जांच के लिए नाके लगा दिए।
थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के सात मामले सामने आने के बाद तिंवरी में लॉक डाउन लगा दिया गया है। अति आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य दुकानें बंद करा दी गईं। प्रमुख मार्गों को बैरिकेडिंग कर आवागमन बंद कर दिया गया है। अति आवश्यक कार्य के अलावा घूमने वालों पर कार्रवाई व जांच के लिए पुलिस के नाके लगाए गए हैं। कस्बे में कोरोना संक्रमित सात लोग होम क्वॉरंटीन हैं। एसडीएम रतनलाल, सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर, थानाधिकारी डोटासरा व एएसआई सहदेव ने इनके घरों पर नोटिस चस्पां कर बाहर न निकलने की हिदायत दी।
पुलिस व प्रशासन ने लॉक डाउन की पालना के लिए व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से वार्ता की। लॉक डाउन का उल्लंघन व गाइड की पालना न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
मसूरिया में बैरिकेडिंग होने पर घबराए लोग
उधर, संक्रमण न थमने पर देवनगर थानान्तर्गत मसूरिया की कुम्हारों की बगेची, श्रमिकपुरा व बलदेव नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बैरिकेडिंग कर दी गई। बल्लियों के लगते ही फिर से लॉक डाउन को लेकर क्षेत्रवासी घबरा गए। थाना प्रभारी सोमकरण का कहना है कि संक्रमण के कुछ मामले आने के बाद बैरिकेडिंग की गई है।