हमले में घायल फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी का दम टूटा

Patrika 2020-07-26

Views 298

हमले में घायल फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी का दम टूटा
- आर्ट एण्ड क्राफ्ट फैक्ट्री व निर्माणाधीन मकान में हमले का मामला

- पति-पत्नी एम्स में भर्ती, हमलावरों का सुराग नहीं

जोधपुर.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत पाल बालाजी मंदिर के पीछे फैक्ट्री में धारदार हथियार से हमले में घायल सुरक्षाकर्मी की रविवार तड़के मथुरादास माथुर अस्पताल में मृत्यु हो गई। समाज व परिजन ने हमलावरों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर विरोध जताया। समझाइश के बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया गया।

थानाधिकारी गोविंद व्यास के अनुसार पाल बालाजी मंदिर के पीछे क्लासिक आर्ट एण्ड क्राफ्ट नामक फैक्ट्री है, जहां पर रोहिचा कला निवासी नरेश (२२) पुत्र स्वरूपराम राणेजा सुरक्षाकर्मी था। वह शुक्रवार रात फैक्ट्री परिसर में सोया था। शनिवार तड़के कुछ लोग फैक्ट्री में घुसे थे और उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर घायल हो गया था। हमलावरों ने कुछ दूरी पर स्थित निर्माणाधीन मकान में भी हमला कर चौकीदार राजेश व उसकी पत्नी सुनीता को भी घायल कर दिया था। नरेश को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मृत्यु हो गई।
इसका पता लगते ही परिजन व समाज के लोग मोर्चरी के बाहर एकत्रित हुए। हमले के प्रति विरोध जताने लगे। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष कन्हैयालाल पारीक के नेतृत्व में समाज के लोगों ने हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने और फैक्ट्री संचालक को मौके पर बुलाकर मुआवजा दिलाने की मांग की।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उमेश ओझा व थानाधिकारी ने समझाइश की। बाद में फैक्ट्री मालिक से वार्ता होने पर सभी पोस्टमार्टम को राजी हुए। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा गया। उधर, निर्माणाधीन मकान में हमले में घायल राजेश व सुनीता का एम्स में इलाज चल रहा है। हमले के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए

कुछ मीटर की दूरी पर फैक्ट्री व मकान में हमले में तीन व्यक्तियों के घायल व इनमें एक की मृत्यु होने के बाद रविवार को पुलिस हरकत में आई। एफएसएल टीम से घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कराया गया। दोनों जगहों पर लूटपाट जैसे हालात नहीं मिले हैं। सामान सुरक्षित बताए जाते हैं। हमलावरों का सुराग नहीं लग सका है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS