MY अस्पताल के तलघर से रात में आती हैं महिला के रोने की आवाजें, कर्मचारियों में डर का माहौल

Bulletin 2020-07-27

Views 389

इंदौर के एमवायएच अस्पताल में एक रहस्यमयी आवाज के कारण कर्मचारी डरे हुए हैं। यहां पिछले तीन-चार दिनों से रात के समय तलघर से एक महिला के रोने और चिल्लाने की आवाजें आने का दावा किया जा रहा है। कर्मचारियों की मानें तो जहां से आवाज आती हैं, वहां पहले पोस्टमाॅर्टम रूम था। रहस्यमयी आवाज के चलते अस्पताल के कर्मचारियों में डर देखा गया। वहीं, एहतियात के तौर पर तलघर में जाने वाले सारे गेट बंद कर दिए गए। सूत्रों की माने तो पिछले 3-4 दिनों से तलघर से रात में किसी महिला के जोर-जोर से रोने और चिल्लाने की आवाजें आती हैं। पहले दिन जब यह आवाज आई तो अस्पताल के स्टाफ को लगा कि ऊपर गायनिक वार्ड है और वहां रोजाना डिलेवरी होती है, यह आवाज वहां से आ रही होगी। लेकिन पता करने पर आवाज आने की बात नहीं सामने आई। कुछ लोगों का कहना है कि जहां से आवाज आ रही है उसके पास ही बर्न यूनिट भी है और कभी-कभी ऐसा लगता है कि आवाज वहां से आ रही है। यह आवाज तीस से चालीस सेकंड तक आती है। इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है। गौरतलब है कि एमवाय अस्पताल बहुत बार रहस्यमयी घटनाओं को लेकर चर्चा में रह चुका है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS