जामा मस्जिद के पास बकरा मंडी में कोरोना वायरस का असर देखा जा रहा है. जामा मस्जिद के बाहर उर्दू पार्क में हर साल बकरों की मंडी लगती थी... लेकिन इस बार ये मंडी नहीं लगी है। जिसकी वजह से बकरा व्यापारी सड़कों पर ही ग्राहक ढूंढ रहे हैं।
#JamaMasjid #BakraEid #CoranaVirus