बाहुबली रमाकांत ने रक्षा सूत्र को बताया गुलामी की निशानी, अपने नाम के आगे जोड़ा शूद्र

Patrika 2020-07-28

Views 474

आजमगढ़। राजनीति में हासिए पर पहुंच चुके पूर्व सांसद रमाकांत यादव अब बयानों के जरिये खुद को चर्चा में रहने की कोशिश में जुटे हैं। पिछले दिनों कोरोना को गले लगाने और इसे सरकार का झूठ बनाने वाले पूर्व सांसद ने आज हिंदू धर्म में बांधे जाने वाले रक्षा सूत्र को गुलामी की निशानी बता दी। यहीं नहीं रमाकांत ने मीडिया को आमंत्रित कर उसके सामने ही अपने कई समर्थकों का रक्षा सूत्र काट दिया और अपने नाम के आगे शूद्र शब्द जोड़ने की घोषणा की। साथ ही अपने समाज के लोगों से अपील की कि वे भी अपने नाम के आगे शूद्र जोड़े।
हरबंशपुर स्थित आवास पर रमाकांत यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रक्षा सूत्र गुलामी का प्रतीक है। इसलिए हम लोगों का रक्षा कटवा रहे हैं। हमने जितनी किताबें पढ़ी जिसमें हमने अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी हासिल की। जितने भी महापुरुष हुए सबकी बातों पर गौर किया। अध्ययन के बाद हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि हम उनके दिखाए रास्ते पर चलेंगे और लोगों को जागरूक करें। आज हमें हिंदू के नाम पर बरगलाया जा रहा है जबकि हमें हिंदू नहीं माना जाता है। मैंने अनेक किताबें पढ़ी जिसमें समाज चार वर्णों में बांटा था। जिसमें ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र चार वर्ण थे लेकिन आज लोग खुद को शूद्र कहने में शरमाते हैं लेकिन लोगों ने मुझे अपना अगुआ माना है तो हमने यह निर्णय लिया है कि मैं अपने नाम के आगे शूद्र जोड़ूंगा। यहां उपस्थित सभी लोग समाज हित में अपने नाम के आगे शूद्र जोड़ने का काम करेंगे। मैंने पहले ही अपने लोगों से कहा है कि वह उस मंदिर में न जाएं जहां ज्ञान नहीं मिलता है और हमारे लोग ठगे जाते हैं। तो हमारे लोग ज्ञान के मंदिर में जाएं जिससे हमारे समाज का विकास हो।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS