इंदौर में मध्य क्षेत्र को छोड़कर लगभग अधिकांश शहर अनलॉक कर दिया गया है। ऐसे में कांग्रेस में इसे मुद्दा बना लिया है। शहर कांग्रेस से जुड़े कई नेता इसी मसले को लेकर आज राजवाड़ा क्षेत्र के व्यापारियों से मिले और जल्द ही शहर के मध्य क्षेत्र को खोले जाने संबंधी मांग के लिए व्यापारियों से समर्थन मांगा। लेकिन खास बात यह रही कि व्यापारियों से नेताओं की ये मुलाकात प्रदर्शन के रूप में विरोध जाहिर करती ज्यादा दिखाई दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते ये नेता अपने इस अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते भी दिखे। दरअसल इंदौर में कोरोना संक्रमण काल के बीच राजनीति भी परेशानी बढ़ाती हुई दिखाई दे रही है। सोमवार को जहाँ इंदौर में कांग्रेसियों ने रैली निकालकर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उडाई थी, वही आज राजवाड़ा इलाके में कांग्रेस नेता व्यापारियों से मुलाकात करने पहुंचे और उनसे क्षेत्र को भी अनलॉक करने की मांग के लिए समर्थन मांगा, लेकिन इस दौरान कांग्रेस नेता सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरीके से भुलाते हुए दिखाई दिए।