श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की यह है खास अपील
#श्रीराम #रामलला #तीर्थ #ट्रस्ट #अपील #Ayodhya #RamMandir #अयोध्याकेराम #Ramtempleconstruction #RamMandirdonation
अयोध्या. राम मंदिर निर्माण के लिए नींव का शिलान्यास 5 अगस्त को होना है। उसके पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के लिए दान में सोने-चांदी की ईंटें भेज रहे हैं। भारी मात्रा में आ रहा धातुओं का दान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और बैंक के लिए के लिए मुसीबत बनता जा रहा है।