आखिरकार भारत को जिस पल का इंतजार था वो पल आ गया है... लंबी उड़ान के बाद भारतीय वायुसेना के बेड़े में पांचों राफेल विमान शामिल हो गए हैं। इन फाइटर विमानों की अंबाला एयरबेस पर हैप्पी लैंडिंग हो गई है.... अंबाला में पूरी तैयारियों के साथ इनको रिसीव किया गया... जो कि भारत के लिए ऐतिहासिक पल है.
#RafaleJets #RafaleInIndia #IAF