The Central Government has released the guidelines for Unlock-3. In the guidelines issued by the Ministry of Home Affairs, permission has been given to open the gym from August 5. In addition, the government has also removed the night curfew. At the same time gym and yoga will be allowed from August 5. The ban on metro services will continue for the present. In March, the lockdown was implemented to reduce the spread of Corona, and theaters, gyms, schools and colleges were closed at the same time.
केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. गृह मंत्रालय की ओर जारी दिशा-निर्देश में 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है. साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है. वहीं जिम और योगा को 5 अगस्त से अनुमति दी जाएगी. मेट्रो सेवाओं पर फिलहाल रोक जारी रहेगी. मार्च महीने में कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था और उसी समय सिनेमाघरों, जिमों, स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था.
#Unlock3Guidelines #NightCurfew #oneindiahindi