The first batch of 5 fighter aircraft are set to take off from Al Dhafra in UAE at around 11 am IST on Wednesday (July 29) and will land in Ambala at 2 pm to join 'Golden Arrows' Squadron of Indian Air Force (IAF). Chief of Air Staff Air Chief Marshal RKS Bhadauria will be present at Ambala Air Force Station in Haryana to receive Rafale fighter jets.
अंबाला में राफेल की तैनाती के लिए एक ऐसी स्क्वाड्रन को जिंदा किया गया है। जिसे एयरफोर्स ने फिलहाल समाप्त कर दिया था। यह स्क्वाड्रन है 17 गोल्डन एरो। गत वर्ष वायु सेना के पूर्व अध्यक्ष बीएस धनोआ इस स्क्वाड्रन फिर से जिंदा किया था। यही स्क्वाड्रन अब अंबाला में राफेल की कमान संभालेगी। वैसे तो इस स्क्वाड्रन का गठन 1 अक्टूबर 1951 में किया गया था। मगर सन 1965 और सन 1971 के भारत-पाक युद्ध में इस स्क्वाड्रन की भूमिका अहम रही थी। इस स्क्वाड्रन के तहत हावर्ड एयरक्रॉफ्ट, वैंपायर व हंटर जैसे लड़ाकू विमान मौजूद थे।
#Rafale #GoldenArrows #IndiaAirForce #OneindiaHindi