उत्तर प्रदेश का जनपद कानपुर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है एक बार फिर कानपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति को पाने के लिए महिला ने किया 3 साल के बच्चे का अपहरण। बच्चे के बदले परिजनों से पति की जिंदा या मुर्दा मांगी लाश। आपको बता दे कि मामला कानपुर के बर्रा थाना छेत्र का है जहाँ पे 28 तारीख को 3 साल के बच्चे के अपहरण की सूचना से हड़कम्प मच गया। परिजनों को अपहरण करने वाली महिला मंशा देवी ने फ़ोन कर बच्चे के बदले उसके पती प्रहलाद की जिंदा या मर्दा उसके पास लाने की शर्त रखी। आरोपी महिला को सक था कि बच्चे की माँ शिवानी से उसके पति का मिलना जुलना है और प्रहलाद शिवानी के घर पर है। जिससे कि मंशा देवी ने बच्चे का अपहरण किया था। बर्रा पुलिस ने आरोपी महिला व बच्चे को दामोदर नदी के पास से होने की जानकारी मिलने पर पहोंची और बच्चों को सही सलाम बरामद कर लिया व आरोपी महिला मंशा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया।