सीरियल किलर डॉक्टर देवेंद्र कैसे बना मौत का सौदागर, देखें रिपोर्ट

NewsNation 2020-07-30

Views 25

कई राज्यों में सिलसिलेवार हत्याएं, अपहरण, किडनी ट्रांसप्लांट और अन्य आपराधिक कारनामे करके पुलिस की नींद उड़ाने वाला एक शख्स पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के बापरौला इलाके में एक विधवा के साथ शादी रचाकर गुपचुप ढंग से रह रहा था। उसके साधारण कद काठी, 62 की उम्र और शातिर दिमाग के आगे कोई भी उसे सामान्य समझने का धोखा खा सकता था। गनीमत रही कि वह दिल्ली पुलिस की नजरो में आ गया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुखबिर के इनपुट पर उसे अरेस्ट कर उसका आपराधिक इतिहास खंगाल तो दंग रह गए। उनके हाथ देश का सबसे खतरनाक सीरियल किलर डा. देवेंद्र लगा था, जो सिलसिलेवार हत्याओं को अंजाम देने के बाद लाश मगरमच्छों को खिला देता था

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS