Team India|Virat Kohli|Anushka Sharma|Assam|Bihar|Flood|
Team India के कप्तान Virat Kohli और उनकी पत्नी Anushka Sharma एक बार फिर मदद के लिए आगे आए हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने Assam और Bihar में Flood से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. कपल ने असम और बिहार में Flood Affected लोगों की मदद कर रही 3 संस्थाओं को दान किया है. असम और बिहार में आई भीषण बाढ़ की वजह से अभी तक लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. असम में जहां बाढ़ की वजह से 16 लाख से भी ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर बिहार में 38 लाख से भी ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
#TeamIndia #ViratKohli #AnushkaSharma