शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव आल्दी निवासी एक किशोर से दो ठगों ने लालच देकर मोबाइल ठग लिया, और किशोर को खराब मोबाइल देकर फरार हो गए। पीड़ित किशोर ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ठगों की तलाश कर रहीं है। थाना क्षेत्र के गांव आल्दी निवासी किशोर हरीश पुत्र संजय दो दिन पूर्व अपनी बुआ के घर पर जनपद सहारनपुर के कस्बा नानौता गया था। गुरूवार को किशोर बस में सवार होकर कस्बे में पहुंचा। जैसे हीं किशोर कस्बे के दोनों नहरों के बीच पहुंचा तो किशोर को दो युवकों ने झांसे में ले लिया, और नहर की पटरी की और ले गए। आरोप है कि दोनों ठगों ने किशोर को एक रूमाल में बंधे कागजों को बंडल देते हुए कि इस बंडल में एक लाख रूपये है, यह ले लो। दोनों युवकों ने किशोर को एक पुराना मोबाइल भी दिया। दोनों युवक किशोर से मोबाइल ठग कर फरार हो गए। किशोर ने कुछ दूर जाकर रूमाल को खोला तो, रूमाल में लिफाफों के बंडल थे। पीड़ित किशोर ने थाने पहुंचकर ठगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ठगों की तलाश कर रहीं है।