बाराबंकी में मुफ्त राशन में कार्ड धारकों को राशन न मिलने से काटा हंगामा। घंटो तक चलता रहा खाता धारकों का हंगामा लाठी लेकर निकलें कोटेदार और खाताधारकों में आपस मे हुई मारपीट का विडियो हुआ वायरल। पत्नी व बच्चों ने खाता धारकों से किया हाथापाई। दबंग कोटेदार का डंडा लहराते व धमकी देते तस्वीरे हुई कैमरे में कैद। कोटेदार कमलेश के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश, उच्चाधिकारियों से की कार्यवाही की मांग। पूरा मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवाबपुर गाँव का है।