फ़िरोज़ाबाद। रुपयों का लालच देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक एएनएम ने मंदबुद्धि युवक की नसबंदी करवा डाली। जिसको बाद में पांच सौ रुपए देकर भगा दिया। इस मामले को लेकर युवक के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सा अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। जिसकी अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
थाना टूंडला क्षेत्र के अंतर्गत एमपी रोड सुरमे वाली गली निवासी बीनू पुत्र स्वर्गीय पूरन चंद दिमागी तौर पर परेशान रहता है। वह रिक्शा चला कर अपना गुजारा करता है। वीनू के भाई राकेश का आरोप है कि बीनू ने घर आकर बताया कि उसे बुधवार को नगर की सब्जी मंडी के पास सीएचसी टूंडला की एएनएम गीता देवी मिली थी। जिसने उसके भाई को पांच हजार रुपए देने का लालच दिया। जिसके बाद वीनू एएनएम की बातों में आ गया। जिससे एक फार्म पर अंगूठा लगवाकर बीनू को फिरोजाबाद ले जाया गया। जहां उसकी नसबंदी करवा दी गई। नसबंदी करवाने के बाद बीनू को पांच हजार रुपए बाद में सरकार से मिलने के बाद देने की बात कहकर उसे मौके पर ₹500 देकर घर भेज दिया। घर पहुंचे वीनू ने बताया कि एएनएम ने उसकी नसबंदी करवाई है। जिसकी बात को सुनकर गुरुवार को परिवार के लोग सीएचसी टूंडला जा पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की शिकायत सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव वर्मा से की। परिजनों ने बताया कि वीनू अभी अविवाहित है। उसकी नसबंदी कैसे करवा दी गई।