आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा

Patrika 2020-07-31

Views 7

फ़िरोज़ाबाद। रात समय लगभग 3 बजे 1 वोल्वो बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नगला खंगर में डिवाइडर पर चढ़ गई और खंबे से टकरा गई | बस में 57 यात्री थे | बस प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही थी | 5 लोग जो गंभीर घायल थे उनको हॉस्पिटल भेजा गया है जिसमें से 1 व्यक्ति मुख्तियार 50 वर्ष की मृत्यु हो गई।अन्य 4 लोग Shivansh 5 वर्ष , प्रमोद 45 वर्ष , दया shankar 40 वर्ष और राजकुमार गिरी 50 वर्ष गंभीर घायल हैं जिनको हॉस्पिटल भेज दिया गया है | 20-25 सवारियों को मामूली चोटें आयी हैं जिनको प्राथमिक उपचार दिया गया है | सवारियों को उनके गंतव्य तक रवाना किया जा रहा है |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS