Much has changed over a period of five decades and with the 26th amendment to the Constitution of India in July 1971, monarchy in India took a back seat and moved forward into the world of modernity. In light of this drastic turn of events, many royal families faced innumerable challenges and problems.
भारत के इतिहास राजा-महाराजाओं के किस्से से भरे पड़े हैं. लेकिन 1971 में भारत के संविधान में हुए 26 वें संशोधन के साथ ही राजाओं को मिलने वाली विशेष उपाधियों और उन्हें मिलने वाले प्रिवी पर्स को खत्म कर दिया गया. हालांकि, अभी भी ऐसे कई शाही परिवार हैं जो नए जमाने में अपने पूर्वजों की तरह पूरे ठाठ से जीवन जी रहे हैं.
#RoyalFmilies