जिले के कप्तान ने कल ही जामो थाने का निरीक्षण कर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया था कि 12 घंटे बाद ही यहां सुसराल में रह रहे एक अधेड़ की धारदार हथियार से देर रात हत्या कर दी गई। अधेड़ की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद एसपी दिनेश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि विवाद कई मामले प्रकाश में आ रहे हैं पुलिस विवेचना कर रही है।