भारत के पूर्व में बंगाल की खाड़ी के पूर्वी छोर पर बसी ओडिशा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर के दक्षिण में स्थित पुरी शहर हिंदूओं के लिए देश के सबसे पवित्र जगहों की सूचि में शुमार है, पुराणों में इसे धरती का वैकुंठ कहा गया है। इसे श्रीक्षेत्र, श्रीपुरुषोत्तम क्षेत्र, शाक क्षेत्र, नीलांचल, नीलगिरि और श्री जगन्नाथ पुरी भी कहते हैं।