PAC Trainee - पुलिस आयुक्त ने ली पीएसी के प्रशिक्षु आरक्षियों की परेड

Patrika 2020-07-31

Views 51

नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पर आयोजित समारोह में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पीएसी के प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षी के दीक्षान्त समारोह परेड की सलामी ली। उन्होंने आरक्षियों को भारतीय संविधान की शपथ दिलाई और सर्वश्रेष्ठ आरक्षियों को पुरस्कृत किया।समारोह में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए आरक्षी बधाई के पात्र हैं।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने पीएसी के प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षी को संबोधित करते हुए कहा कि दिसम्बर में सामान्य प्रशिक्षण की तरह ट्रेनिंग शुरू हुई और इसी समय कोविड-19 की भी शुरुआत हुई। माह-2020 तक इस महामारी ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया। प्रशिक्षु आरक्षियों के आत्मानुशासन तथा कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता तथा सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क व एसओपी के अनुपालन के कारण ही सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा हो सका और कोई भी प्रशिक्षु कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ ।

उन्होंने कहा कि इस दीक्षांत समारोह के पश्चात जिस पीएसी बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं, उसे सर्वोत्तम बल कहा जाता है। चाहे कानून व्यवस्था की ड्यूटी हो, साम्प्रदायिक दंगों का नियन्त्रण हो, महत्वपूर्ण संस्थानों एवं स्मारकों की सुरक्षा हो, प्राकृतिक आपदाओं में जनता के जानमाल की सुरक्षा हो, फिर दस्यु उन्मूलन हो या फिर आतंकवादियों का सामना करना हो, अपनी कार्य कुशलता, व्यावसायिक दक्षता, जांबाजी, शौर्य और जनसेवा की भावना से पीएसी के जवानों ने सदैव ही जनता, समाज और अपने अधिकारियों पर स्वयं का विश्वास कायम रखा है। जवानों ने हर ड्यूटी को एक परीक्षा, एक चुनौती मानकर सदैव अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS