राजस्थान विश्वविद्यालय प्रदान करेगा मदद
विवि के 38 विभागों के विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
विवि अपनी छात्र बीमा योजना के तहत चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाएगा
इसी सत्र से मिल सकता है लाभ
कोविड 19 से पूरा देश प्रभावित हुआ है। इससे विद्यार्थी भी अछूते नहीं रहे। पढ़ाई का नुकसान झेलने के साथ साथ कोरोना की चपेट में आने का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में राजस्थान विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रहा है। यानी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों राजस्थान, महाराजा, महारानी, कॉमर्स एव विधि कॉलेजों सहित विश्वविद्यालय के 38 स्नातकोत्तर विभागों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों में से यदि कोई छात्र कोरोना से संक्रमित होकर अपना उपचार करवाता है तो उसे राजस्थान विश्वविद्यालय अपनी छात्र बीमा योजना के तहत चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाएगा। विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को यह लाभ वर्तमान शैक्षणिक सत्र से मिल सकता है।