रिटायर हो रहे कर्मचारियों को नहीं मिल रहा पीएफ
नहीं दी जा रही ग्रेच्युटी की राशि
राजस्थान विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन ने कुलपति को दिया ज्ञापन
राजस्थान विश्वविद्यालय से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का चैक नहीं दिया गया वहीं मानविकी पीठ में कार्यरत
सहायक कर्मचारी जिसने ३५ साल तक नौकरी की उसे पीएफ राशि का भुगतान नहीं किया गया है। कुछ एेसी ही
समस्याओं को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन ने आज विवि में कुलपति प्रो. जे पी यादव
को ज्ञापन दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि प्रशासन रिटायर हो चुके कर्मचारियों के प्रति
उदासीन और नकारात्मक रवैया अपना रहा है। उन्होंने रिटायर होने वाले कर्मचारी को उसकी सेवानिवृत्ति वाले दिन ही पीएफ और ग्रेच्युटी दिए जाने की मांग की। मुस्तफा का कहना था कि यदि विवि प्रशासन इसी प्रकार उदासीन रवैया अपनाता रहा तो सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आंदोलन की राह अपनानी होगी।