Raksha bandhan festival is on 3 August. The special thing is that this day is also the last Monday of Sawan. Along with this, there is also the full moon of Sawan on 3 August. This time Rakshabandhan is also going to be a combination of Sarvartha Siddhi and Ayushman Longevity, due to which Raksha Bandhan is going to be very auspicious this time.Bhadra should not be done at the time of tying a rakhi. It is said that Ravana's sister tied her rakhi in Bhadra period itself, so Ravana was destroyed. On August 3, Bhadra is at 9.29 in the morning. The festival of Rakhi will start from 9:30 in the morning. From 1.35 pm to 4:30 pm is a very good time in the afternoon. After this, there is a very good auspicious time between 7.30 pm to 9.30 pm in the evening.
रक्षाबंधन का त्योहार 3 अगस्त को है. खास बात ये है कि इस दिन सावन का आखिरी सोमवार भी है. इसके साथ ही 3 अगस्त को सावन की पूर्णिमा भी है. इस बार रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान दीर्घायु का संयोग भी बन रहा है जिसकी वजह से इस बार का रक्षाबंधन बहुत शुभ रहने वाला है. राखी बांधने के समय भद्रा नहीं होनी चाहिए. कहते हैं कि रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांध दी थी इसलिए रावण का विनाश हो गया. 3 अगस्त को भद्रा सुबह 9 बजकर 29 मिनट तक है. राखी का त्योहार सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगा. दोपहर को 1 बजकर 35 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 35 मिनट तक बहुत ही अच्छा समय है. इसके बाद शाम को 7 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9.30 के बीच में बहुत अच्छा मुहूर्त है.
#RakshaBandhan2020 #RakshaBandhanShubhMuhurat #RakshaBandhan2020Date