युवक को मारी गोली, मचा हड़कंप
#lockdown #yuvak #goli #hadkamp
फर्रुखाबाद बीती रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी जिससे हड़कंप मच गया सूचना पर खुद एसपी सहित पुलिस बल मौके पर पंहुचा और पड़ताल की मृतक के बड़े भाई ने हत्या का मुकदमा दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराया
थाना क्षेत्र के ग्राम रमापुर जसू निवासी 25 वर्षीय सोमेन्द्र राजपूत अपने घर से बीती रात पास के ही सुदेश सिंह के नलकूप पर सोनें के लिए गया था नलकूप पर सुदेश का पुत्र अंकित भी सो रहा था देर रात सोमेन्द्र को नलकूप के निकट ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया |गोली की आबाज सुनकर अंकित ने सोमेन्द्र को लहुलुहान देख परिजनों को सूचना दी जिसके बाद मृतक की माँ प्रीतम देवी के साथ ही अन्य परिजन मौके पर आ गये उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया मृतक के भाई धर्मेन्द्र कुमार नें थाने जाकर पुलिस को भाई की गोली मारकर हत्या की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ राजवीर सिंह गौर मौके पर आ गये उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया