Former Samajwadi Party leader and Rajya Sabha MP Amar Singh merged with the five elements. He was cremated in Chhatarpur, Delhi. Amar Singh's two daughters lit him up. Amar Singh died on 1 August in Singapore. His body was brought from Singapore to Delhi on Sunday. Due to Corona virus infection, only a few people were present at his funeral. Former actress and BJP leader Jayaprada was also present on the occasion.
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए. दिल्ली के छतरपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया. अमर सिंह की दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी. अमर सिंह का सिंगापुर में 1 अगस्त को निधन हो गया था. रविवार को उनका पार्थिव शरीर सिंगापुर से दिल्ली लाया गया था. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से उनके अंतिम संस्कार में चुनिंदा लोग ही मौजूद रहे. इस मौके पर पूर्व अभिनेत्री और बीजेपी नेता जयाप्रदा भी मौजूद रहीं
#AmarSinghCremated #AmarSinghFuneral #oneindiahindi