Video desk. The clock that the whole country was waiting for is coming on 5 August. Prime Minister Narendra Modi will attend the Bhoomi Pujan on August 5. It is being said that the auspicious name of Rama is 5 and this is also the sum of perfection. This is the best auspicious time and if you worship the land in it, then you will get the benefit of all purpose. All wishes are fulfilled in this Muhurta, so worship can be done in this auspicious time. It is being said about August 5 that this date is not a minor one from the BJP because Section 370 was removed from Kashmir on August 5 last year. There were three major issues from the RSS, including the construction of Ram Mandir, the Uniform Civil Code and the removal of Article 370, in which both things (removal of 370 and the commencement of construction of Ram Mandir) take place on 5 August. .
वीडियो डेस्क। पूरे देश को जिस घड़ी का इंतजार था वो 5 अगस्त को आने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को हो रहे भूमि पूजन में शामिल होंगे। इस बारे में कहा जा रहा है कि राम नाम का जो मुहूर्त है वह 5 का है और यही सर्वार्थ सिद्धि का योग भी है। यह सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है और इसमें अगर भूमि पूजन किया जाए तो सर्वार्थ की सिद्धि प्राप्त होगी। इस मुहूर्त में सभी कामनाओं की सिद्धि होती है, लिहाजा इस शुभ मुहूर्त में पूजन किया जा सकता है। 5 अगस्त के बारे में कहा जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से यह तारीख कोई मामूली नहीं है क्योंकि पिछले साल 5 अगस्त को ही धारा 370 कश्मीर से हटाई गई थी। आरएसएस की तरफ से तीन बड़े मुद्दे थे जिनमें राम मंदिर निर्माण, यूनिफॉर्म सिविल कोड और धारा 370 हटाना शामिल है, जिसमें 5 अगस्त को दोनों चीजें (370 हटाया जाना और राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ) एक साथ होता है तो बात बहुत मायने रखती है।
#RamMandir #RamMandirBhumiPujan